राम सेवक सभा में हुआ खिचड़ी भोग का आयोजन, 23 जनवरी पंचमी को होगा सामूहिक उपनयन संस्कार

नीताल l नगर की प्राचीनतम धार्मिक ,संस्कृति एवं सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा आज मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।माघ मास की मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे माह खिचड़ी दान किया जाता है । उत्तरायण में जब सूर्य शनि की मकर राशि प्रवेश करते है तब शनि महाराज एवं भैरव को खिचड़ी भेट की जाती है तथा खिचड़ी दान एवं ग्रहण करना ग्रह दोष निवारण के लिए प्रसाद स्वरूप ली जाती है । आज श्री राम सेवक सभा के खिचड़ी भोज में विधायक सरिता आर्य ,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल सहित सभा के पदाधिकारियों ने खिचड़ी जनमानस को भेट की । खिचड़ी के साथ हरि चटनी तथा सलाद भी प्रस्तुत किया गया । कार्य क्रम में खिचड़ी प्रसाद तथा काले कौवा एवं गुटीय तथा गोपाल बाबू के गीत ने रौनक बढ़ाई खिचड़ी भोज में संरक्षक घनश्याम लाल साह ,अध्यक्ष मनोज साह ,महासचिव जगदीश बावड़ी , राजेंद्र बिष्ट , बिमल चौधरी पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,भगवान ,आशु बोरा ,गोविंद सिंह , आनंद बिष्ट ,डोल्मा , मोहित लाल साह ,हरीश राणा , आशीष बजाज ,भागवत रावत , दिनेश भट्ट , एडवोकेट प्रकाश पांडे , पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका संजय कुमार प्रॉफ ललित तिवारी शामिल रहे । लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर सूर्य भगवान की आराधना की ।श्री राम सेवक सभा द्वारा 23 जनवरी 26 को बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य तरीके से सभा भवन में सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया जाएगा तथा शाम को होली गायन होगा ।