काठगोदाम पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 5.99 ग्राम स्मैक तस्करी करते किया गिरफ्तार
नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के कुशल नेतृत्व में थाना काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये अभियान के संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/स्थानों की चैकिंग के दौरान गौलापार गोलापुल कुंवरपुर रोड पर हल्दू के पेड़ के पास अभियुक्त हिमांशु पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी नई बस्ती काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 5.99 ग्राम स्मैक अवैध बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम
▪️ मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा।
▪️कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह।
▪️कांस्टेबल प्रेम प्रकाश