ठंडी सड़क क्षेत्र में शराब पीकर अश्लील हरकत करने पर चार लोगों के खिलाफ कारवाई

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में कई लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने गश्त कर चार लोगों के खिलाफ शराब पीने व अश्लीलता फैलाने पर करवाई की। चालानी कारवाई करने के बाद हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल क्षेत्र में कई दिनों से लोगों की शिकायत मिल रही थी कि फांसी गधेरे में लड़के लड़कियां शराब पीकर अश्लीलता फैला रहे हैं। शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवक व दो युवतियां मौके पर पाई गई। जिसमें एक युवक युवती खुले में शराब पी रहे थे। वहीं एक युवक युवती खुलेआम अश्लील हरकत कर रहे थे। पुलिस ने चारों को जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में डॉक्टर्स को सम्मानित कर और मिठाइयां बांट कर धूम धाम से मनाया गया डॉक्टर्स डे

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि चारों युवक युवतियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है।

Advertisement