कालाढूंगी पुलिस ने 03 जुआरियों को 52 ताशपत्ती व नगदी के साथ किया गिरफ्तार
नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशा / सट्टा जुआ आदि के विरुद्ध अभियान के तहत *थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व* में पुलिस टीम के द्वारा *सट्टा / जुआ की रोकथाम* हेतु चैकिंग के दौरान रा0इ0का0 कालाढूंगी जंगल कालाढूंगी से *अभियुक्तगण (1) सूरज सैनी उपरोक्त (2) मौ0 अय्यूब उपरोक्त (3) विक्रम सिंह मगोलिया* उपरोक्त को *ताश की गडडी व 3150 रू0 के साथ जुआ खेलते समय गिरफ्तार* किया गया ।
उपरोक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सूरज सैनी S/O सुन्दर लाल सैनी R/O पौस्ट आफिस के पास वार्ड न- 2 थाना – कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र -28 वर्ष
मौ अय्यूब S/O जान मौहम्मद R/O वार्ड न0 3 थाना कालाढुँगी जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष
विक्रम सिंह मंगोलिया S/O राम सिंह R/O वार्ड न0 5 थाना कालाढुँगी उम्र 38 वर्ष गिरफ्तारी टीम मैं कानि0 अमनदीप सिंह कानि0 अखिलेश तिवारी कानि0 वीरेन्द्र राणा कानि0 मनोज आदि शामिल थे l