कालाढूंगी पुलिस ने 02 तस्करों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शान्ति / कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान 02 अलग अलग मामलों में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया है। पुलिस टीम द्वारा ग्राम नाथूजाला वन विभाग बैरियर से 100 मी0 आगे जंगल में सडक पर कोटाबाग कालाढूंगी से अभियुक्त खीमानन्द कर्नाटक पुत्र गोपाल दत्त कर्नाटक निवासी ग्राम पाटकोट कोटाबाग के कब्जे से 47 पाउच कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम – उ0नि0 रमेश पन्त कानि0 ललित सिंह कानि0 परमजीत सिंह HG योगेश कुमार पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग हुडकिया चौड से चकलुवा को जाने वाले कच्चे रास्ते से अभियुक्त बलविन्दर कम्बोज उर्फ कल्ली पुत्र स्व0 पुन्नु राम निवासी ग्राम धमोला नबाड थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को 42 पाउच अवैध अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 02/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम- अ0 उ0नि0 जयवीर सिंह कानि0 मोहन चन्द्र जोशी कानि0 विरेन्द्र सिंह राणा कानि0 मनोज द्विवेदी कानि0 मिथुन कुमार शामिल थे l