कालाढूंगी पुलिस ने 114 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ 02 तस्कर को किया गिरफ्तार

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद नैनीताल में नशे की रोकथाम के दृष्टिगत लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के समय दो अलग अलग मामलों में क्रमशः *कमोला कालोनी के पास कालाढूगी से अभियुक्त बलविन्दा उर्फ कल्ली पुत्र स्व0 पुन्नूराम निवासी नवाड धमोला कोतवाली कालाढूगी जनपद नैनीताल उम्र 50 वर्ष को 62 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
तथा GIC कालेज कालाढूगी के मैदान के पास स्थिल जंगल से लगभग 10 मीटर अन्दर से अभियुक्त देशा मसीह पुत्र प्रीतम मसीह निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल उम्र 56 वर्ष को 52 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम:-
अपर उपनिरीक्षक जयवीर सिह
अपर उपनिरीक्षक तनवीर आलम
कानि0 मिथुन कुमार
कानि0 विरेन्द्र सिंह राणा
कानि0 अमनदीप सिह
कानि0 मोहन चन्द्र जोशी











