कालाढूंगी-नैनीताल रोड़ पर हुआ सड़क हादसा फायर सर्विस जवानों ने किया रेस्क्यू, दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत

नैनीताल l कालाढूंगी रोड़ पर वाहन दुर्घटना की सूचना पर fso के नेतृत्व मे फायर सर्विस बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंची तो देखा की कि घटगड़ के पास पर्यटकों की सेलेरियो कार न0-UP51Z1829 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मी0 निचे खाई मे गिरा थी जो कि नैनीताल से कालाढूंगी की ओर वापस आ रहा थे |
फायर सर्विस व एस0डी0आर0एफ0 एवं स्थानीय पुलिस जवानों द्वारा बिना देरी किये उक्त दुर्गम खाई मे जाकर वाहन मे सवार 07 पर्यटकों (04 पुरुष, 02 महिला व 01बालिका) को रस्सीयों/स्ट्रेच के सहारे कड़ी मशक्कत कर सड़क मे निकलकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया |
उक्त हादसे मे पर्यटकों को गंभीर चोटे आने से 02 पर्यटक मौके पर ही दम तोड़ चुके थे तथा अन्य को काफी चोटे आने से घायल हुए | फायर सर्विस नैनीताल का बचाव दल:- FSO किशोर उपाध्याय, LFM ” रामकुमार भोपाल सिंह Fm ” जसवीर सिंह, दिनेश सिंह

 

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement