के एल आर्य ने दिया यूकेडी की सदस्यता से इस्तीफा
नैनीताल:: मतदान की तिथि नज़दीक आने के साथ ही प्रदेश में हर तरफ सियासत गर्माती जा रही है। जहाँ एक ओर टिकट ना मिल पाने की लालसा में नेता दल बदल कर रहे है वही कुछ नेता अपनी पार्टी के फैसलों को गलत साबित कर निर्दलीय मैदान में उतने की सोच रहे हैं। ऐसे में कई नेता अपनी मूल पार्टी व पदों से इस्तीफा दे रहे है, ये हाल केवल भाजपा और कांग्रेस में ही नही बल्कि लगभग सभी दलों में हैं।
वही अब जानकारी के अनुसार उत्तराखंड क्रांति दल के अनुसूचित मोर्चा के केन्दीय अध्यक्ष के एल आर्य ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। के एल आर्य ने कहा कि पार्टी ने उन्हें पूरे जिले का प्रभारी नियुक्त किया था पर टिकट देते समय उनकी राय लेना भी मुनासिब नही समझा जिससे उन्हें आहत पहुँचा है। इसी आहात में वह पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे है। बता दे कि उनके इस्तीफे के बाद लगभग आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने भी यूकेडी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है।