चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलीकोट ने गांजा गांव में सिलाई कड़ाई प्रशिक्षण आयोजित किया

नैनीताल। मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम के सहयोग से चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलीकोट ने गांजा गांव में सिलाई कड़ाई प्रशिक्षण आयोजित गया। मुख्य अतिथि के मोहम्मद अलीम सदस्य उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ निगम नैनीताल, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख भीमताल हिमांशु पांडे रहे। चेष्टा संस्था के मुकुल ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। प्रशिक्षण के पश्चात भी संस्था प्रतिभागियों को काम देगी और मार्केटिंग कराएगी। साथ ही अन्य विभागों से सभी योजनाओं का लाभ प्रतिभागियों तक पहुंचाएगी

Advertisement