पुलिस व अधिकारियों की अभद्रता पर पत्रकारों का गुस्सा फूटा
नैनीताल। विंटर कार्निवाल के दौरान पुलिस व प्रशासन की ओर से लगातार पत्रकारों से अभद्रता के चलते बृहस्पतिवार को पत्रकारों का गुस्सा फूट गया। सीएम के मंच में आने से पूर्व पत्रकारों को इधर उधर हटाने को लेकर पत्रकार आक्रोशित हो गए। पत्रकारों का कहना है कि पुलिस, सूचना विभाग, प्रशासन व आयोजक संस्था की ओर से पत्रकारों के साथ पहले दिन से ही अभद्रता की जा रही है। पहले पत्रकारों को कवरेज के लिए अंदर नहीं घुसने दिया। उसके बाद अंदर पत्रकारों के लिए न बैठने न ही खड़े होने की व्यवस्था की गई। वहीं एक स्थान पर खड़े हुए पत्रकारों को पुलिस इधर उधर खदेड़ती रही। बृहस्पतिवार को सीएम के आने से पहले जब पुलिस पत्रकारों को हटने के लिए बोली तो पत्रकारों ने विरोध जताया। विरोध जताने के दौरान पुलिस और पत्रकारों में धक्का मुक्की भी हो गई। गुस्साए पत्रकार मंच के सामने धरने पर बैठे तो अधिकारियों की सांस फूल गई। इस दौरान देर तक मंच के समीप हंगामा होता रहा। अधिकारियों के माफी मांगने पर एक घंटे बाद पत्रकार शांत हुए।










