संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा नियमितीकरण को मांग को लेकर 56वें दिन भी जारी
नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा नियमितीकरण को मांग को लेकर आज 56वें दिन भी निगम कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय नैनीताल में धरने से पूर्व बृहद स्तर पर सफाई अभियान व पौधारोपण किया ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि निगम कर्मचारीयों ने निगम की इकाइयों में पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम चलाया उन्होंने कहा कि कल होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में संविदा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी को देखते हुए अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। इधर दिनेश गुरुरानी ने कहा कि राज्य निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ के द्वारा नियमितीकरण को लेकर 3 सितंबर को निकाली जाने वाली रैली में निगम के कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। आज के कार्यक्रम में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला, पीतांबर दुमका, रमेश कपकोटी, गौतम कुमार, दीपक पांडे ,महेश कुमार, नरेंद्र थापा, कुंदन लाल, नीता आर्य, गंगोत्री बिष्ट, रजनी पतलिया राहुल ,पंकज ,नीरज, नरेश वारियाल ,जतिन सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।