संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 283 वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 283 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में हुए विवाह समारोह मे नैनी पातल पिथौरागढ़ निवासी स्वर्गीय मानी चन्द व पार्वती चंद के पुत्र ललित चंद और पिथौरागढ़ निवासी स्वर्गीय कृष्ण सिंह शाही व गोरा देवी की पुत्री रेनू ने परिणय सूत्र में बंधने के बाद पौधारोपण आंदोलन में सहयोग करते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत परिणय पौध लगाया । ललित व रेनू ने कहा कि वह अब अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे। विवाह समारोह में शामिल बर पक्ष व कन्या पक्ष के लोगों ने पौधारोपण की नेक पहल का स्वागत किया है।
Advertisement