संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 310 वे दिन भी जारी रहा

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 310 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत आज स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।। के तहत ग्रेटर नोएडा से आए पी एस भंडारी, तारा भंडारी, एम सी पांडे, मंजू पांडे पर्यटकों ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर में पौधारोपण किया ।उन्होंने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा सरकारी आवास गृह पहली बार देखा जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। व पर्यावरण संरक्षण के तहत बेहतरीन कार्य हुआ है। और उनके द्वारा एक ऐसा आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें पर्यटकों के माध्यम से पौधारोपण किया जाता है। इसका संज्ञान सरकार द्वारा लेना चाहिए और इन्हें सम्मानित करने के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि पौधारोपण से जहां पर्यटकों को जोड़ा जा रहा है वहीं अन्य कार्यक्रमों में भी पौधारोपण से जोड़ा जा रहा है ।