संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 304 वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 304 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।। के तहत आज पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में बैंगलोर से आए पर्यटकों एस एन उमेश, एस महेश, हैदराबाद से आए श्रीनिवास राव ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण किया। पर्यटकों ने कहा कि देवभूमि में प्रकृति के दर्शन करने आए थे और इस महान कार्य में जुड़कर पौधारोपण करने का सौभाग्य मिला ।यह आवास गृह वास्तव में पर्यावरण संरक्षण का हब है। यहां विभिन्न प्रजाति के पौधे जहां मन को शांति प्रदान करते हैं वहीं यहां से यह प्रेरणा मिलती है कि अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि पर भी पौधा लगाए ।और एक अच्छा संदेश लेकर हम लोग यहां से अपने प्रदेश को ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी दिन-रात पर्यटकों की सेवा करते हैं। और साथ ही अपनी मांगों को लेकर खुद पौधारोपण करते हैं और पर्यटकों को भी इस महान कार्य से जोड़ते हैं । सरकार को उनकी मांग को शीघ्र पूरा करना चाहिए जिससे यह कर्मचारी दुगनी उत्साह के साथ काम कर सकें।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला ‘सत्यापन का डंडा, 287 का किया सत्यापन 73 का चालान, 13 मकान मालिकों पर कार्यवाही, एक लाख 30 हज़ार का जुर्माना, सत्यापन के दौरान बिजली चोरी और अवैध किरायेदारों पर भी कसा शिकंजा
Ad Ad Ad
Advertisement