संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन जारी

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 291वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में स्लोगन ।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।।। के तहत जहां पर्यटकों ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़कर पौधारोपण किया वहीं चंपावत और टनकपुर के बीच में स्थित स्वाला में गोपी मैगी सेंटर के परिसर में पौधारोपण किया। इस जगह पर पूर्व में भी पौधारोपण किया गया था।गोपी द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल की जा रही है। पौधारोपण कार्यक्रम में हर्षित गुरु रानी, नवल गुरु रानी, गौती , नरेंद्र थापा सहित स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
Advertisement