संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 303 वे दिन भी जारी रहा

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 303 वे दिन भी जारी रहा ।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण आंदोलन से जोड़ते हुए स्लोगन ।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।। के तहत आज लखनऊ से आए पर्यटकों आशीष श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, आदित्य , अरुण श्रीवास्तव, मनीष, सपना अभिज्ञान ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर में पौधारोपण किया ।उन्होंने कहा की आवास गृह में प्रवेश करते ही एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यहां की हरियाली थकान दूर करती है और शांति प्रदान करती है। सबसे बड़ी बात यहां पर इनके द्वारा जो पर्यटकों से पौधा रोपण कराया जाता है वह सराहनीय है और आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Advertisement