संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 425 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्यआंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 425 वें दिन भी जारी रहा।
दिनेश गुरु रानी द्वारा आज अभियान के 425 वें दिन डीडीहाट के चरमा स्थित 12वीं बटालियन जे एण्ड के राइफल्स के अधिकारियों और सैनिकों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए हिमालय बचाओ शपथ दिलाई गई । जे एण्ड के राइफल्स के कर्नल भूपेंद्र गौतम के नेतृत्व में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत सैनिकों व अधिकारियों ने पौधारोपण सैनिक परिसर में किया । इस अवसर पर कर्नल भूपेंद्र गौतम ने कहा कि उनके सैनिक व अधिकारी देश की रक्षा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। साथ ही साथ हिमालय क्षेत्र को भी प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने इस अभियान की सराहना की। कहां की हिमालय को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। लेफ्टिनेंट कर्नल एस अरुण ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कार्य करने वाले सैनिकों के माध्यम से उच्च हिमालय क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने में सहयोग दिया जाता रहता है ।और समय-समय पर सैनिकों के माध्यम से पौधारोपण किया जाता रहा है ।सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने कहा कि सैनिक देश सेवा के साथ-साथ हिमालय की रक्षा भी करते हैं। इस अवसर पर सूबेदार सतीश कुमार, डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल सामाजिक कार्यकर्ता योगेश डसीला बलवंत व जे एंड के राइफल्स के सैनिक उपस्थित रहे। इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।











