संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 279 वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 279 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्लोगन ।।।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।। के तहत आज आवास गृह पिथौरागढ़ में ठहरे पर्यटकों वंदना, पवन, नीता, प्रवीण कुमार, अनुज, सुनील, निशा, रवीद्र, हेमंत जोशी ने आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। वहीं सभी पर्यटकों द्वारा आवास गृह में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्यों की सराहना की तथा कहा कि किसी भी सरकारी संस्था में ऐसा कार्य पहली बार देख रहे हैं ।इससे यह प्रतीत होता है कि दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अद्भुत कार्य किया है। सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए साथ ही उनके द्वारा जो नियमितीकरण की मांग रखी गई है उसका भी समाधान करना चाहिए। जिससे राज्य से बाहर एक अच्छा मैसेज जाए। पर्यटकों ने कहा कि वे उत्तराखंड से एक अच्छी याद लेकर जा रहे हैं और अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे।