संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 271 वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 271 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्लोगन ।।।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।पौधारोपण स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ते हुए पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।‌ के तहत कोलकाता से आए पर्यटकों गौतम मुखर्जी रीना मुखर्जी डॉ नीलिमा सरकार ने पौधा रोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर में पौधारोपण किया ।उन्होंने कहा कि पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्यों को दर्शाता है । जिसके तहत यहां पर हरियाली है और इसी हरियाली और हिमालय को देखने के लिए पर्यटक यहां पर आते हैं। दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में किये जा रहे पौधारोपण आंदोलन के तहत उनको भी प्रकृति के संरक्षण में पौधा लगाकर अपना योगदान देने का अवसर मिला। पौधारोपण कार्यक्रम में वेद प्रकाश, पदम सिंह, हर सिंह, सौरभ खोलिया गोपाल बिष्ट विजय बोरा दीपक राजेंद्र सिंह शेर सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे l

Advertisement