संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 252वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 252 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में जहां निगम कर्मचारियों ने पौधारोपण किया वहीं देवभूमि में आने वाले पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ते हुए स्लोगन देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए।। यहां पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम के जुड़ते हुए पर्यावरण मित्र बनकर जाइए। कार्यक्रम के तहत कोलकाता से आए पांच सदस्यीय पर्यटक दल को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा गया। पर्यटक शोभित बनर्जी, तुलारा बनर्जी, शांभवी बनर्जी, चंदना चक्रवर्ती, हरिधन बनर्जी द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि इस पर्यटक आवास गृह को देखकर लगता है कि यहां पर पर्यावरण संरक्षण के तहत सराहनीय कार्य हुआ है । उन्होंने कहा कि आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व मैं जो कार्य हुआ है इसका संज्ञान सरकार ने लेना चाहिए इनके सकारात्मक आंदोलन को देखते हुए समस्याओं का समाधान के साथ-साथ इन्हें सम्मानित भी करना चाहिए। कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह पदम सिंह सौरव खोलिया महेश कुमार गोपाल बिष्ट उपस्थित रहे।