मिर्गी के दौरे के चलते युवक गिरकर हुआ चोटिल, अस्पताल में भर्ती


नैनीताल । मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह गिरकर चोटिल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका कर्मी कमल पालिका भवन के समीप धूप सेंक रहा था। इस दौरान अचानक उसको मिर्गी का दौरा आ गया और वह नीचे गिर गया। इस दौरान उसके सिर में चोट आ गई और वह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसको आनन फानन में अस्पताल पहुंचा दिया। बीडी पांडे अस्पताल में तैनात डॉक्टर हाशिम अंसारी ने बताया कि युवक को दौरे पड़ते हैं। जिसके चलते वह गिरकर चोटिल हुआ है। युवक के सिर में छह टांके लगाए गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसको अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

Advertisement