काठगोदाम के खेड़ा में हुए जेवरात चोरी का एसपी सिटी ने किया पर्दाफाश,घर से चोरी कर गोलानदी के पास जंगल मे गड्ढे में छुपाये थे जेवर, 03 शातिर चोर चढ़े काठगोदाम पुलिस के हत्थे, शतप्रतिशत बरामदगी पर SSP नैनीताल ने पुलिस टीम को किया पुरूस्कृत

नैनीताल l 08 मार्च को शिकायतकर्ता अजीम खान पुत्र वहीद खान निवासी देवला तल्ला पजाया कुँवरपुर चौराहा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में दिनांक 06/03/2025 को अपने परिवार के साथ नबाबगंज बरेली जाना तथा *दिनांक 08/03/2025 को घर वापस आने पर पाया कि उक्त के घर का ताला टूटा है और घर के अन्दर का सामान बिखरा हुआ तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ है अलमारी को खोलकर देखने पर अलमारी मे रखे सोने- चांदी के जेवर आदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध मे शिकायत दर्ज* कराई गयी। जिसमें एफ.आई.आर.न. 29/2025 धारा-305(।)/331(3)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी जॉच उ0नि0 मनोज कुमार के सुपुर्द की गय़ी।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उक्त घटना के खुलासे के सम्बन्ध में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र एवं सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी को विशेष टीम गठित किये जाने के निर्देश पर थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया।
टीमो द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आस पास एवं सम्भावित स्थानों पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया और लगातार दबिश/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी।
जिसके फलस्वरूप दिनांक 27.03.2025 को 03 शातिर चोरों को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभि0 गणों द्वारा बताया गया कि घटना के समय 01 दिन पहले अभि0 गणों द्वारा वादी के मकान में ताला लगा देख रैकी की गयी और फिर दिनांक 07.03.2025 की रात्रि करीब 11.30 बजे उक्त अभि0 गणों द्वारा वादी के घर का तोला तोड़ वादी की आलमारी से उक्त सभी आभूषण चोरी कर रास्ते में पकड़े जाने के डर से सभी आभूषण गोलानदी के पास जंगल में गड्ढ़ा खोदकर दबा दिये थे। आज काफी समय बाद मामला शांत समझने पर उक्त अभि0 गणों द्वारा माल को निकालकर ले जा रहे थे पुलिस की गिरफ्त में आ गये। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 2500 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

गिरफ्तारी-
1- देवेन्द्र थापा उर्फ़ राहुल थापा पुत्र लाल सिंह थापा निवासी करायल फूलचौड़ थाना हल्द्वानी जनपद उम्र 20 वर्ष
2- उज्जवल सिंह परगाई पुत्र नंदन सिंह परगाई निवासी जीतपुर नेगी प्रेम विहार थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष
3- संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी कृष्णा फार्म हाउस के सामने देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि / ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान, नोट-यह डायवर्जन प्लान दिनांक 3 मार्च से 02 अप्रैल तक समय प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

बरामदगी-
जेवर सोने का रानी हार 22 कैरट ,चौकर हार 22 कैरट , सोने की नथ 22 कैरेट , सोने के 2 अदद कान के टॉपस, चाँदी की पायल , चाँदी की नजरी , चाँदी का नोट , पैन कार्ड

यह भी पढ़ें 👉  वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर के शोध छात्र गौरव प्रसाद सती ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है

पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक सिह बिष्ट
2-उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा
3-उ0नि0 फिरोज आलम साईबर सैल
4-उ0नि0 अरुण सिह राणा प्रभारी चौकी दमुवाढुंगा
5-कानि0 भानू प्रताप काठगोदाम
6-कानि0 अशोक रावत काठगोदाम
7-कानि0 सुरेन्द्र सिह काठगोदाम
8-कानि0 प्रेम प्रकाश काठगोदाम
9-कानि0 टीका राम काठगोदाम
10-कानि0 अरविन्द बिष्ट सर्विलांस एसओजी

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement