बलियानाला से बोरिंग के लिए जल संस्थान को पचास लाख रुपये मिले, जीजीआईसी में होगा बोरिंग कार्य
नैनीताल। सिंचाई विभाग ने बलियानाला प्रोजेक्ट के तहत जल संस्थान को जीजीआईसी में बोरिंग कार्य के लिए पचास लाख रुपये की पहली किश्त दे दी है। इससे विभाग की ओर से जीजीआईसी में बोरिंग का कार्य किया जाएगा।
बता दें कि बलियालाना प्रोजेक्ट के तहत तल्लीताल में पेयजल आपूर्ति के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से जीजीआईसी में बोरिंग कार्य होना है। जिससे तल्लीताल क्षेत्र के परिवारों को पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी। सिंचाई विभाग की ओर से जल संस्थान को 50 लाख की पहली किस्त दी जा चुकी है। जल संस्थान के ईई रमेश गर्ब्याल ने बताया कि शीघ्र ही बोरिंग के कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। टेंडर जारी होने के बाद, चार महीनों के भीतर बोरिंग कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement