नैनीताल शहर में अवैध सीवर लाइनो व पेयजल कनेक्शन की जाँच शुरू


नैनीताल l जल संस्थान के महाप्रबंधक के आदेश पर नगर में अवैध पेयजल कनेक्शनों के साथ ही अवैध सीवर लाइनो की जॉंच शुरू कर दी गई है।
जल संस्थान की ओर से एक टीम गठित की गई है।जो घर घर जाकर सभी पेयजल कनेक्शनों की जॉंच कर रही है।
नैनीताल शहर में वर्तमान में पेयजल के 7087 घरेलू और 988 कॉमर्शियल कनेक्शन हैं।और 5875 सीवर लाइन कनेक्शन हैं। जिसमें टीम की ओर से अभी तक 1000 घरों में जाकर जॉंच की जा चुकी है। जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि शहर में अवैध पेयजल कनेक्शनों की जॉंच की जा रही है।
अब तक लगभग 60 अतिरिक्त लोग सीवर सीट शुल्क जमा करने के लिए कार्यालय पहुँच चुके हैं।
जाँच के दौरान जो भी अवैध कनेक्शन पाये जाएँगे उन लोगों पर लीगल कार्यवाही की जाएगी।
सारे कनेक्शनों की जॉंच होने में लगभग अभी तीन महीनों का समय और लगेगा।

Advertisement