अंतर्राष्ट्रीय आर्य विद्वत सम्मेलन सम्पन्नयुवा ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य, स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज का सर्वाधिक योगदान-स्वामी रामदेव, मेरी उपलब्धियां महर्षि दयानन्द की देन -कैलाश सत्यार्थी (नोबेल पुरस्कार विजेता)


रोहतक l आर्य समाज के 150 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आर्य नेता स्वामी आर्यवेश की अध्यक्षता में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य विद्वत सम्मेलन का स्वामी इन्द्रवेश विद्यापीठ टीटोली रोहतक में समापन हो गया I कार्यक्रम में देश विदेश से सैकड़ों आर्य विद्वानों ने भाग लेकर नई ऊर्जा का संचार कर दिया l विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज की स्थापना के नव विक्रम संवत पर 150 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं आर्य समाज ने अपनी स्थापना से ही पाखंड अन्धविश्वास कुरीतियों के विरुद्ध शंखनाद किया और समाज में तर्क से सोचने समझने की दिशा ही बदल डाली l आज फिर आर्य समाज की पहले से अधिक आवश्यकता है इसके लिए युवा शक्ति को आर्य समाज से जोड़ना होगा तभी यह आंदोलन आगे बढ़ सकता है l दुनिया में कोई परिवर्तन या बदलाव युवा शक्ति ही लाया करती है l हमें चाहिए कि अपने परिवार को समाज के साथ जोड़े, पारिवारिक सत्संग द्वारा घर घर
तक पहुंच बनाये और युवाओ को कोई सामाजिक कार्यक्रम प्रदान करे इस दिशा में युवक चरित्र निर्माण शिविरों की विशेष भूमिका रहेगी l मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि मेरी उपलब्धियां का श्रेय महर्षि दयानन्द सरस्वती को जाता है मेरे जीवन में उनका विशेष प्रभाव रहा उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूरों के लिए किए कार्य से पहचान मिली हमें सामाजिक मुद्दों पर कार्य करना चाहिए जिससे नए लोग आपके साथ जुड़ेंगे l सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज का सर्वाधिक योगदान रहा य़ह बात नयी पीढ़ी को बतलाने की आवश्यकता है l कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी आर्य वेश ने कहा कि आने वाले समय में आर्य समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कार्यक्रम का कुशल संचालन स्वामी आदित्य वेश ने किया व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री प्रो. विठ्ठल राव ने सफ़ल आयोजन के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया l प्रमुख रूप से आर्य नेता ठाकुर विक्रम सिंह, गाजियाबाद से, माया प्रकाश त्यागी, गोबिंद सिंह भण्डारी बागेश्वर, ओमप्रकाश आर्य अमृतसर, भंवर लाल आर्य,जोधपुर, आचार्य प्रेमपाल शास्त्री दिल्ली, डॉ कैलाश कर्मठ कोलकाता, डॉ. धनंजय शास्त्री देहरादून, डॉ ज्वलंत कुमार शास्त्री अमेठी, स्वामी प्रणवाँनंद, साध्वी उत्तमां यतीं, बहन पूनम व प्रवेश आर्य, धर्मपाल आर्य ,कमल आर्य छत्तीसगढ़ ,डॉ. आनंद कुमार आईपीएस आदि ने अपने विचार व्यक्त किए l एक नया उत्साह लिए लोग घरों को लौटे l

यह भी पढ़ें 👉  मध्य प्रदेश के 32 निर्वाचित जन प्रतिनिधि,मेयर,अध्यक्ष का दल नगर पालिका का निरीक्षण किया

Advertisement
Advertisement