अंतर विद्यालय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता मैं सोमवार को आल सेन्टस कॉलेज व सेंट मैरी कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीते

नैनीताल l जिमखाना नैनीताल एवं डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल एवं कुमाऊँ मंडल विकास निगम के सहयोग से प्रथम अंतर विद्यालय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत आज तीन मैच खेले गए ।
प्रथम मैच आल सेन्टस कॉलेज नैनीताल और मोहनलाल बालिका विद्या मंदिर के मध्य खेला गया । जिसमें ऑल सेन्टस व्हाइट ने 2-0 से मैच जीता । दोनों गोल ऑल सैन्टस कॉलेज की नंदिनी बिष्ट ने किये ।
दूसरा मैच ऑल सैन्टस कॉलेज रेड एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल के मध्य खेला गया ।
जो पांच गोल से विजय हासिल की ऑल साइंस कॉलेज की खनक गुप्ता ने तीन गोल और गुरु दृष्टि कौर ने दो गोल किए । अंतिम मैच सेंट मेरी कॉन्वेंट कॉलेज और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की टीम के मध्य हुआ जो सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज ने दो के मुकाबले चार गोल से जीता । सेंट मैरी की यशस्वी ने एक गोल प्रणिका ने एक गोल और गरिमा ने दो गोल किए ।
जबकि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की उमा बोराने दो गोल किए । कल प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जाएंगे । पहला मैच भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ब्लू और सनवाल स्कूल के मध्य जबकि दूसरा मैच ऑल सेंट्स कॉलेज रेड और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य और तीसरा मैच भारतीय शहीद सैनिक रेड और अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल के मध्य खेले जाएंगे । मैच में डी एस ए के महासचिव अनिल गढ़िया ,उपाध्यक्ष बिशन सिंह मेहता फुटबॉल सचिव एडवोकेट पवन खड़ायत संतोष साह सेंट जोजफ के धर्मेंद्र शर्मा
ऑल सेंट्स के राजेंद्र जोशी मोहनलाल बालिका विद्या मंदिर की पुष्पा दरम्वाल भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के गोविंद सिंह बोरा गोदावरी , दिव्या ढैला हिमांशु सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ऊत्तराखण्ड खेल विभाग की ओर से 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार से नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में तीन दिवसीय स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement