सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए
नैनीताल l जिला प्रशासन ने शीतकालीन ऋतु में ठंड, शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने, रैन बसेरों का संचालन, निःशुल्क कम्बल वितरण करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इसी क्रम में अपर जिला अधिकारी फिचांराम चौहान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं निराश्रित, गरीब व असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरित किये जाने हेतु समस्त तहसीलों को सुसंगत मद में पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है।
जिसमें शीतलहर/ठंड से बचाव हेतु नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सार्वजनिक अलाव स्थलों की पर्याप्त संख्या रखते हुए समुचित मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था कर अलावों का संचालन और अलावों को समुचित समयावधि तक संचालित किया जाए। कतिपय सार्वजनिक स्थानों / बस स्टेशनों पर सूर्योदय पूर्व भी लोगों/यात्रियों/गाड़ियों का आवागमन होता है, ऐसे स्थानों पर सूर्योदय पूर्व भी अलाव जलाए जाएं। वन निगम एवं स्थानीय लकड़ी टाल को अलावों हेतु पर्याप्त सूखी लकड़ी के भण्डारण हेतु निर्देशित करते हुए लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, साथ ही अलावों में जलाई जा रही लकड़ी का क्रय उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली के सुसंगत प्राविधानों के अनुसार करते हुए स्थानवार जलाई गई लकड़ी की मात्रा / समयावधि की पंजिका तैयार करते हुए व्यय का लेखा-जोखा रखा जाए। गरीबों, असहायों एवं बेघरों को मानक के अनुरूप निःशुल्क कम्बल वितरण हेतु गांधी







