मेडिकल स्टोरों का किया गया निरीक्षण-दो मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस किए निलंबित

नैनीताल। स्वास्थ्य सचिव आर० राजेश कुमार के र्निदेश पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक की ओर से सोमवार को नैनीताल में प्रथक परिस्थानों में निरीक्षण कर नमूनें की कार्यवाही की गयी। जिनमें मेहरा मेडिकोज, एसपी मेडिकोज, कुमाऊं मेडिकोज, संजीविनी मेडिकोज, हिमानी मेडिकोज, साई संजीविनी मेडिकोज, मेडिकल कॉर्नर, मोहिंदर केमिस्ट आदि दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिनमें हिमानी मेडिकोज से 2 औषधियों के नमूने लिये गए l अनियमितताएं पाए जाने पर कुमाऊं मेडिकोज और संजीविनी मेडिकोज के लाईसेंस के निलम्बित किए गए। इस दौरान औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, हेमंत सिंह नेगी आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement