फड़ कारोबारियों को दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

नैनीताल: सरकार की ओर से संचालित जन कल्याण व स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका की ओर से शिविर आयोजित किया गया। शिवर में फड़ कारोबारियों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की तहत किये जा रहे वित्तीय सहयोग व योजनाओं की जानकारी दी गई। नगर परियोजना प्रबंधक जितेंद्र राणा ने बताया कि सरकार की ओर से पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना, वन नेशन- वन राशन कार्ड, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, बीओसीडब्लू पंजीकरण जैसी कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने बैंक योजनाओं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को लेकर भी जानकारी दी। शिविर में अग्रणीय बैंक प्रबंधक केआर आर्या, जिला लेखा प्रबंधक बीए काराकोटी, हरेंद्र कठायत, पूनम कांडपाल, विजय जोशी, चंदन भंडारी, उमेश जोशी, सेानू तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement