टैक्सी व टूरिस्ट गाइडों को दी यातायात नियमों की जानकारी

नीताल। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नैनीताल यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टैक्सी चालकों, नाव चालकों, टूरिस्ट गाइडों, रिक्शा चालकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान टीएसआई हरीश फर्त्याल ने लोगों को सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे में वाहन न चलाने तथा पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नैनीताल एक पर्यटन स्थल है, ऐसे में यहां यातायात नियमों का पालन करना न केवल अपनी बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। टीएसआई फर्त्याल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता आवश्यक है। अगर हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करे तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय पूरी सतर्कता बरतें और दूसरों के लिए भी उदाहरण बनें। इस दौरान विनोद जोशी, महेश कुमार, असलम, शाहिद, उमेश चंद्र सहित कई स्थानीय लोग और चालक मौजूद रहे।









