भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय का ट्रॉफी पर कब्जा

नैनीताल l सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट का 77 वा फाइनल मुकाबला सनवाल स्कूल तथा भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ए के मध्य खेला गया । । मध्यांतर भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ए ने तीन गोल किए तथा मध्यांतर के बाद दो ओर गोल किए गए तथा अंतिम स्कोर भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ए ने 5=0 से मुकाबला जीत लिया । जोसेफ ए के टीम ने 3, गोल किए तथा मध्यांतर के बाद दो गोल किए तथा अंतिम स्कोर 5=0 रहा । सैनिक की तरफ से दीपक ने दो ,पवन ,निर्भय ,केशव ने एक एक गोल किया । रेफरी प्रेम बिष्ट , अपूर्व बिष्ट ,भास्कर और आदि रहे । मैच में मुख्य अतिथि सुशील कुमार लाल एम डी तथा सी ई ओ दी नैनीताल बैंक लिमिटेड नैनीताल ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए महत्पूर्ण है वो यह से खेल में अपना करियर बना सकते है । सुशील कुमार ने विजयी टीमों को पुरस्कृत किया । डॉ मनोज सिंह बिष्ट महासचिव सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 1947 से प्रारंभ इस प्रतियोगिता का पहला फाइनल जी आई सी तथा जूनियर हाई स्कूल के मध्य खेला गया था । फाइनल मुकाबले से पहले बीएस एसबी के छो ल्यारो तथा बैंड ने मधुर धुन प्रस्तुत की । स्वतंत्रता दिवस पर मैदान में राष्ट्रगान हुआ । स्वर्गीय चंद्र लाल सह स्मृति के स्मृति में वरिष्ठ खिलाड़ी सुदर्शन लाल साह , प्रॉफ घनश्याम लाल साह को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। सी आर एस टी की संदीप कुमार को कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्गीय हरि कृष्ण दधीचि पुरस्कार 2500 रुपया प्रदान किया गया। सैनिक स्कूल को फाइनल जीतने पर एच एन पांडे मेमोरियल ट्रॉफी ,नैनीताल बैंक ट्रॉफी तथा रेप्लिका के साथ प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया। रनर्स अप सनवाल स्कूल को चरण दास कप ,नैनीताल बैंक ट्रॉफी तथा प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान किया गए। तृतीय स्थान आने पर सेंट जोसेफ को इंदिरा बिष्ट कप तथा लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को चौथा स्थान लेने पर दर्शन साह कप दिया गया । अनुशासन के लिए पूर्व सर्विस मेन फेयर प्ले ट्रॉफी हरमन माइनर भीमताल ने जीती। अखिलेश बावड़ी की तरफ से प्रत्येक टीम के एक बेहतर खिलाड़ी को बूट्स दिए गए । दुआ स्पेशल दिव्यांश लेक्स इंटरनेशनल , आराध्य बरगलि सेंट जोसेफ कॉलेज, विदित कोहली डावल स्कूल ,तथा दीपक कुमार , बी एस एस बी ने जीता । स्वर्गीय शैलेन्द्र साह कप बेस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर विदित कोहली रहे तथा आउट स्टैंडिंग प्लेयर निर्भय भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रहे । मुख्य अतिथि सुशील कुमार लाल को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक कैप्टेन एल एम साह, नैनीताल बैंक के राजेंद्र सिंह ,पदम श्री अनूप साह ,अध्यक्ष जगदीश बावड़ी ,खीम राज बिष्ट ,शैलेन्द्र बरगली ,धर्मेंद्र शर्मा , मोहित लाल साह ,हरीश राणा, भुवन बिष्ट , बी एस मेहता , ए इमैनुएल ,राजीव लोचन साह ,अरविंद पडियार ,संतोष कुमार , ,रवि साह ,विश्वकेतु वैद्य ,भास्कर साह ,शैलेन्द्र चौधरी , आदि बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।