भारत के ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले पिथौरागढ़ के राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता अजय ओली

पिथौरागढ़ l भारत को बालश्रम और बाल भिक्षा से मुक्त कराने और हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए भारत की पिछले 9 सालों से नंगे पांव पैदल यात्रा कर रहे राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता अजय ओली आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंच कर वह राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता शुभम तामोट के साथ भारत के ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले और अपनी यात्रा के बारे में उन्हें बताया। इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर एक पौंधा भी लगाया। शिवराज सिंह चौहान ने उनके कार्यों की प्रशंसा की और भोपाल में उनके इस प्रयास का स्वागत किया और साथ ही उच्च स्तर पर इस अभियान में सहयोग देने की बात भी कही। इसके बाद अजय ओली द्वारा भोपाल में बालश्रम और बाल भिक्षा के खिलाफ 10 किलोमीटर की नंगे पांव पैदल यात्रा की गई और लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया गया और शिक्षा का महत्व भी समझाया गया। वर्तमान में चल रही उनकी 16 राज्यों की यात्रा का मध्यप्रदेश तीसरा राज्य है जहां भोपाल के बाद वह उज्जैन में जागरूकता अभियान कर लोगों को जागरूक करेंगे अजर इसके बाद महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे।
अजय रोज 10 से 15 किलोमीटर नंगे पांव पैदल यात्रा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और विद्यालयों में भी कार्यक्रम कर जागरूकता संदेश दे रहे हैं। इस से पहले युवाओं द्वारा उनका भोपाल में शॉल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया गया और बताया कि नंगे पांव चलकर लोगों को जागरूक करने और शिक्षा को देश के हर कोने में जाकर बच्चों तक पहुंचाने वाले पहले एक्टिविस्ट हैं अजय ओली। इस अभियान में टीम के तौर पर सूरज उनका साथ दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नशेड़ियों पर शिकंजे को एंटी ड्रग वालंटियर स्कॉट बनी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement