बीडी पांडे अस्पताल में बढ़ाई कोरोना जांच
नैनीताल। नैनीताल में कोविड के मामले सामने आने के बाद कोविड जांचे बढ़ा दी हैं। सोमवार को अस्पताल में 67 लोगों की कोविड जांच की गई।
बतादें कि बीते सप्ताह नैनीताल में कोविड मामले बढ़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अस्पताल में प्रवेश करने वालों को मास्क पहना अनिवार्य कर दिया है। वहीं अस्पताल में कोविड जांचे भी बढ़ा दी हैं। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में 67 एंटीजन जांच की गई हैं। जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। बताया कि शुक्रवार को 7 आरटीपीसीआर जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
Advertisement








