भारी वर्षा को देखते हुए श्री नन्दा देवी महोत्सव मेला अवधि को दो दिन बढ़ाया जाना चाहिए–श्री राम सेवक सभा

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा प्रशासक नगर पालिका नैनीताल को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि दिनांक 15 सितंबर को महानंदा सुनंदा के डोले का भ्रमण होगा इसके साथ ही श्री राम सेवक सभा ने प्रशासक से अनुरोध किया है कि भारी वर्षा के कारण मेले में बाहर से आए हुए व्यवसाययों के नुकसान को देखते हुए पूर्व में निर्धारित मेला अवधि को दो दिन और बढ़ाया जाना चाहिए जिससे यहां आए हुए व्यापारियों को राहत मिल सके l

Advertisement