छोटा कैलाश में श्रद्धालुओ को एक और विश्राम गृह, व्यू प्वाइंट की सौगात ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

भीमताल l भीमताल ब्लॉक के पिनरो ग्राम में प्रसिद्ध श्री छोटा कैलाश में श्रद्धालुओ के लिए विश्राम गृह का उत्तघाटन ब्लॉक प्रमुख डा o हरीश सिंह बिष्ट ने किया। बताया छोटा कैलाश में महाशिवरात्री व अन्य पर्वो में लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं उनके लिए बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निरंतर प्रयास है जिसके सापेक्ष राज्य वित्त के अन्तर्गत 2 लाख़ की लागत से एक और विश्राम गृह का निर्माण किया गया है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओ को वर्षा,धूप, व महाशिवरात्री में रात्री में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए यह विश्राम गृह लाभकारी सिद्ध हो रहा मेरा बेहतर सुविधाओ को देने के लिए निरंतर प्रयास है। पूर्व में यहां व्यू प्वाइंट, शेड पेयजल टैंक , विश्राम गृह, सहित अन्य कार्य किए गए है। पूर्व में यहां पानी की समस्या भी रहती थी भोलेनाथ के आशीर्वाद से यहां पानी भी स्रधालुओ के लिए पहुंच पाया है रास्ते में जगह जगह व्यू प्वाइंट सेल्फी प्वाइंट, विश्राम स्थल शौचालय का निर्माण किया जा रहा इस दौरान प्रधान तारा पलड़िया,यशपाल कमलेश आर्य, कमला देवी,दिनेश चंद, यशपाल, धर्मेन्द्र शर्मा, केदार पलड़िया, एल डी पलड़िया, ईश्वरी दत्त, गणेश आर्य, कृष्ण पलड़िया, नवीन क्वीरा,कुन्दन जीना, दुर्गा दत्त आदि मौजूद रहे।

Advertisement