नई कार्यकारिणी एक्शन में,राजस्व कार्यों में गड़बड़ी को लेकरशपथ लेते ही तहसीलदार को दी चेतावनी, 03 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने का दिया अल्टीमेटम…

नैनीताल l जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी एक्शन मोड में आ चुकी है, कई दिनों से लगातार मिल रही राजस्व व न्यायिक कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी एक्शन मोड में दिखे, उन्होंने शपथ लेने के अगले दिन शुक्रवार को ही अपनी समस्त कार्यकारिणी व अधिवक्ताओं के साथ तहसील में धावा बोला और तहसीलदार को दो टूक शब्दों में कहा कि यदि तहसील स्तर पर राजस्व / न्यायिक कार्यों में सुधार नहीं होता तो हमारे द्वारा व्यापक आन्दोलन चलाया जाएगा,, वहीँ सचिव संजय सुयाल ने राजस्व उप निरीक्षकों की मनमानी के विरुद्ध तहसीलदार के समक्ष बात रखी, इस पर तहसीलदार मनीषा मारकाना ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियो की कार्य प्रणाली को सुधारने की बात कही,

क्या था मामला :- तहसील में लम्बे समय से चल रहे दाखिल ख़ारिज, भू- पैमाइश, 143 की पत्रावली से संबंधित मामलों में अनियमिततायें पायी जा रही थी, कुछ पत्रावली देर से दाखिल होने पर भी जल्दी निस्तारित हो जा रही थी और कुछ पत्रावली कई महीनों से धूल खा रही थी | जिससे अधिवक्ताओं में रोष था |

ये थे शामिल :-

नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल, संयुक्त सचिव मनीष कांडपाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रीति साह, यशपाल आर्या, ज्योति प्रकाश बोरा, दया किशन पोखरिया, मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), अनिल कुमार, नीरज गोस्वामी, शारिक अली ख़ान, जयंत नैनवाल, कमल चिलवाल, शाहनवाज़ सिद्दीकी, मोहन गोस्वामी, मुकेश चंद्र, सैफ अली के अलावा कई अधिवक्ता मौजूद थे |

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad