बीच रोड में गाड़ी लगा कर वन कर्मी ने क्या तमाशा

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में सड़क में गाड़ी पार्क करने पर वन विभाग का कर्मचारी को टोका तो उसने हंगामा कर दिया। पुलिस ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर वाहन कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई है।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को तल्लीताल डांठ के समीप वन विभाग के कर्मचारी ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क में पार्क कर दी। जाम लगने पर ट्रैफिक पुलिस ने उससे मोटरसाइकिल हटाने की बात कही तो वह पुलिस से भिड़ गया। जब पुलिस ने उसे टोका तो वह मोटरसाइकिल में आग लगाने की बात कहने लगा। और बीच सड़क में हंगामा काट दिया। जिसके चलते जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसकी मोटरसाइकिल कब्जे में ले ली। साथ ही उसके द्वारा किये गए हंगामे की जानकारी उसके उच्च अधिकारियों को दे दी।एसओ रोहिताश सिंह ने बताया वन विभाग कर्मी दिनेश की बाइक कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में चालान किया गया है।

Advertisement