बिड़ला मार्ग में बीच सड़क सीवर के चैंबर का ढक्कन टूटा कई बार लगा जाम

नैनीताल। तल्लीताल बिड़ला रोड में वैलकम पार्क होटल के समीप सीवर लाईन का चैंबर टूटने से गड्ढा बन गया है। जिसके चलते कई बार सड़क में जाम लगता रहा।

. मंगलवार को तल्लीताल बिड़ला मार्ग में लगातार वाहनों की आवाजाही के बीच वैलकम होटल पार्क के समीप बीच सड़क सीवर लाईन का चैंबर का ढक्कन टूट गया। जिसके चलते बीच मार्ग में बड़ा गड्ढा बन गया। जिसके चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बीच सड़क गड्ढा होने के चलते सड़क में कई बार जाम लग रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि सूचना के बाद टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जल्द ही चैंबर की मरम्मत कर ढक्कन लगा दिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पेरेंट्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (NPCWA) ने गोवर्धन हॉल, नैना देवी मंदिर के पास, बहुप्रतीक्षित “फ्रॉस्टी फिएस्टा: एक प्री-क्रिसमस पार्टी” का सफलतापूर्वक आयोजन किया
Ad
Advertisement