जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्ष/सांसद अजय भटट ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें ताकि आमजनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।

हल्द्वानी l जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्ष/सांसद अजय भटट ने अधिकारियांे को निर्देश दिये कि योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें ताकि आमजनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।
सांसद अजय भटट ने सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा दिशा की बैठकों की मनिटरिंग केन्द्र सरकार द्वारा की जाती है इसलिए अधिकारी गम्भीरता से कार्ययोजनाओं को समयबद्धता के साथ आपसी समन्वय से कार्य करें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारें ताकि जनता लाभान्वित हो सके।
बैठक में पीएमजीएसवाई, लोनिवि, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्र्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, उज्जवला योजना,स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना,राष्टीय स्वास्थ्य मिशन,समग्र शिक्षा,रोपवे, प्रधानमंत्री मत्स्य योजना,पीएम सूर्य घर योजना के बारे में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
जनपद में जलजीवन मिशन के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर सांसद अजय भटट ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। ब्लाक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट ने बताया कि भीमताल के पर्वतीय क्षेत्रों मे जेजेएम के द्वारा नल लगा दिये है लेकिन नलों में पानी नही आता है ग्रामीण लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस पर श्री भटट ने जेजेएम के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीघ्र बैठक की जाए। पर्वतीय क्षेत्रों मे ंजिन स्थानों पर सो्रत ही नही थे पानी का कनैक्शन लगा दिया जिस पर सांसद ने कहा कि जांच की जायेगा लापरवाही कतई बर्दास्त नही की जायेगी।
ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी मंजू गौड ने बताया कि हल्द्वानी शहर में जेजेएम योजना के तहत शहर की अधिकांश सडक को खोद दिया गया है और लोगों को आवागमन हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। सांसद भटट के पूछे जाने पर नोडल अधिकारी जेजेएम विशाल सक्सेना ने बताया कि सडक मरम्मत हेतु लोनिवि को 60 प्र्रतिशत धनराशि दे दी गई जिस पर लोनिवि द्वारा बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया गतिमान है शीघ्र ही सडक मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी सांसद भटट ने चिंता जताते हुये सीएमओ को निर्देश दिये कि शीघ्र डाक्टरों की तैनाती एवं टैक्निकल स्टाफ एव उपकरणों का प्रस्ताव शीघ्र भेजे जांए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों की विशेषज्ञ डाक्टर तैनात है उन्हें साप्ताहिक अन्य क्षेत्रों में भी रोटेशन के आधार पर भेजा जाए। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती की जा रही है।
जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा करते हुये सांसद भटट ने सचिव विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि जनसामान्य की सुविधा हेतु भवन मानचित्रों की स्वीकृति के लिए नियमित कैम्प लगाकर भवन मानचित्रों का निस्तारण किया जाए और लोगों का सहयोग करने के निर्देश दिये।
विगत बैठक में ब्लाक भवन भीमताल मंे वर्षाकाल में पानी टपकने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा मररम्त कार्य किया गया लेकिन सत्यापन नही कराया गया। जिस पर सांसद श्री भटट कहा कि कार्य पूर्ण हो गया है तो सत्यापन क्यों नही कराया जिस पर उन्हांेने जांच के आदेश दिये।
पर्वतीय क्षेत्रों में संचार सेवा की समीक्षा के दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पर्वतीय क्षेत्रों मे 90 प्रतिशत नेटवर्क की समस्या का समधान कर लिया गया है जिन क्षेत्रों टावर की आवश्यकता थी वहां टावर लगा दिये गये हैं और नये क्षेत्रों में टावर लगाने का सर्वे चल रहा है। सांसद भटट ने कहा कि ओखलकांडा क्षेत्र में वर्तमान में नेटवर्क की समस्या आ रही है जिसका समाधान अधिकारी क्षेत्रों में जाकर शीघ्र करें। उन्होंने कहा शीघ्र ही एक बैठक बीएसएनएल के साथ ही जायेगी।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि डाॅनपरेबा में एक स्कूल का ध्वस्तीकरण एक वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई श्री भटट ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह में रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
खेल विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग बताया गया कि अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में 32 करोड का कार्य प्रगति पर है जिस पर 50 प्रतिशत वर्क पूर्ण कर लिया गया है। सांसद श्री भटट ने मोतीनगर एवं हरिपुर बच्ची फेंसिंग जो क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को शीघ्र फेंसिंग की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरम्वाल, विधायक सरिता आर्या, रामसिंह कैडा, ब्लाक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट,ओखलकांडा केडी रूवाली, रामगढ दीप कुमार,हल्द्वानी मंजू गौड के साथ ही जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement