डी एस बी परिसर में आयुक्त दिव्यागजन उत्तर प्रदेश सरकार प्रॉफ हिमांशु शेखर झा ने दिव्यागजन को दी जा रही सुविधाये तथा सरकार के नियमों की जानकारी दी

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आयुक्त दिव्यागजन उत्तर प्रदेश सरकार प्रॉफ हिमांशु शेखर झा ने दिव्यागजन को दी जा रही सुविधाये तथा सरकार के नियमों की जानकारी दी तथा उनको दो जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया । इस अवसर पर प्रॉफ जा ने विभागाध्यक्ष तथा डीन के साथ बैठक भी की । प्रॉफ जा ने कहा कि सरकार का नियम 2015 लागू है तथा इनका कड़ाई से पालम होना है। आज दिव्यांग जनो को आरक्षण की सुविधा भी है इस लिए समाज की यह जिम्मेदारी हैं कि दिव्यांग को उनका अधिकार देने में मदद करे । उन्होंने यह भी बताया कि अब कई बीमारियां जैसे हेपेटाइटिस ,हीमोफीलिया भी इस कैटिगरी में शामिल है । इस अवसर पर कार्यवाहक निदेशक तथा डीन प्रॉफ रजनीश पांडे ने परिसर में प्रॉफ हिमांशु झा का स्वागत किया तथा प्रॉफ आर की जोशी ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रॉफ ललित तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । प्रॉफ हिमांशु झा को पुष्प गुच्छ भेंटकर ,शॉल उड़ाकर तथा श्री गणेश जी भेट कर सम्मानित किया गया। वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में प्रॉफ हिमांशु शेखर झा आयुक्त डिंग जन ,प्रॉफ पी एल उनियाल दिल्ली विश्वविद्यालय ,प्रॉफ सतीश चंद्र गरकोटी रेक्टर 1 जे एन यू नी दिल्ली तथा प्रॉफ प्रीति चतुर्वेदी ,विभागाध्यक्ष पंतनगर विश्वविद्यालय तथा विभागाध्यक्ष वनस्पति प्रॉफ ललित तिवारी ने पौधे लगाए। इस अवसर किम्मू ,गुड़हल तथा पदम के पौधे लगाए गए तथा लोगों से भी ग्रीन नेचर कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की गई जिससे इसका लाभ जीवधारियों को मिल सके और हम अपने रचनात्मक पहल को कारगर कर सके । कार्यक्रम में प्रॉफ गरकोटी ,प्रॉफ उनियाल ,प्रॉफ चतुर्वेदी को शॉल उड़ाकर तथा पौधों की फ्लायर भेट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विजयन विभाग ,विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय , डी एस डबलु द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रॉफ चित्र पांडे ,प्रॉफ ज्योति जोशी , प्रॉफ गिरीश रज्जन तिवारी ,प्रॉफ सूचि बिष्ट ,प्रॉफ आशीष मेहता,प्रॉफ एल एम जोशी ,प्रॉफ लता पांडे ,प्रॉफ सुषमा टमटा ,प्रॉफ नीलू लोधी याल,डॉ प्रभा पंत ,डॉ हर्ष चौहान , डॉ नवीन पांडे , डॉ हेम जोशी ,डॉ हिमानी कार्की , डॉ ऋचा गिनवाल ,लता ,वसुंधरा ,विशाल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement