उत्तरकाशी के एवलाच में नैनीताल का शुभम भी लापता परिजनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

नैनीताल।उत्तरकाशी के एवलाच में नैनीताल का शुभम भी लापता है । उत्तरकाशी के द्रोपति के डाडा चोटी में आए एवलाच में नैनीताल निवासी पर्वतारोही शुभम सनगुड़ी भी लापता है।

जानकारी के मुताबिक तल्लीताल कृष्णापुर निवासी शुभम सांगली के पिता दीवान सिंह टैक्सी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शुभम 14 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी पहुंचा था। दीवान सिंह ने जिला प्रशासन और सरकार से उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी नैनीताल में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से वार्ता की उन्होंने बताया कि लापता शुभम समेत अन्य पर्वतारोहियों के तलाश में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना ने मानसून की चेतावनी को देखते हुए अधिकारीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर, दिए आवश्यक निर्देश, मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही मांफ नहीं होगी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement