शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी

नैनीताल l जिला अधिकारी नैनीताल के आदेश पर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड रामगढ़ के न्याय पंचायत नथुआखान के स्थान रीठा पोखरा मैदान में शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । खाद्य विभाग को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड में नाम जोड़ने के संबंध में ३२ आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया । जानकारी देते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता को बहुउद्देशीय शिविर में शामिल होकर विभागीय योजनाओं का लाभ लेना चाहिए । इस मौके पर जनप्रतिनिधियों से अपील की कि अपनी ग्राम सभा में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की उपस्थिति में खुली बैठकों का आयोजन कर अपात्र राशन कार्ड के स्थान पर पात्र लाभार्थियों का चयन कर आवश्यक दस्तावेज विभाग में संस्तुति सहित उपलब्ध करवाए ताकि पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करवाया जा सके । सभी राशनकार्ड धारकों को ३० नवम्बर तक राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक लाभार्थी को अपनी राशन की दुकान में पहुँच कर अनिवार्य रूप से ई केवाईसी करवानी है । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ और पारदर्शी बनाए जाने के उद्देश्य से जनपद में राशन कार्ड धारकों को विभिन्न उचित दर विक्रेताओं की दुकान से ई पोस मशीन से राशन वितरण करवाया जा रहा है । शिविर में सभी विभागों के कुल १३९ आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में तहसीलदार धारी मनीषा बिष्ट सहित कई विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुंदन सिंह चिलवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।








