श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वे फागोत्सव 2025 में श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने होली का रंग जमाकर श्री कृष्ण राधा की फूलों की होली खेली तथा मोर नृत्य प्रस्तुत किया ।

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वे फागोत्सव 2025 में श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने होली का रंग जमाकर श्री कृष्ण राधा की फूलों की होली खेली तथा मोर नृत्य प्रस्तुत किया । श्रुति कोहली द्वारा निर्देशित नियम नाटिका में बाल कलाकारों ने श्री जम कर फूल बरसाए। आज एन एस डी के निदेशक प्रसन्ना जी को शॉल उड़ाकर तथा राधा कृष्ण की मूर्ति भेज कर सम्मानित किया किया गया । प्रसन्ना ने सभी को होली के बधाई दी । कार्यक्रम में पहुंचे एस पी डॉ जगदीश चंद्र को राधा कृष्ण की मूर्ति भेट की गई। बाल कलाकारों नए गणेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया । नेहा पंत नए नृत्य प्रस्तुत किया। बाल कराकरो ने तुम सिद्ध करो महाराज , शिव के मन माही बसे काशी ,मोहन गिरधारी, उड़ी गूची अबीर गुलाल ,होली खेले रघुवीरा,सहित राधा को शाम याद आगया ,कहा मोहे ऐसे बनाएं ,जारी हट नटखट , आज नाचना वह, होली में उड़ी री गुलाल मारो पिचकारी नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीता तथा होली के रंगों के बौछार की । सोनी शर्मा नए कृष्ण ,निहारिका राधा का अभिनय किया । प्रसन्ना जी ,डॉ कपिल जोशी ने सभी बाल कलाकारों को स्वर्गीय लेफ्टिनेंट अंशुमान नयाल की स्मृति में सम्मानित किया गया । उद्घोषक मुकेश जोशी ,हेमंत बिष्ट तथा प्रोफेसर ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति के साथ श्रुति कोहली ,गिरीश भट्ट ,,राहुल जोशी को होली महोत्सव में सहयोग हेतु सम्मानित किया गया । कल श्री राम सेवक सभा में अबीर गुलाल का रंग जलूस अपराह्न 1 बजे होली जलूस आयोजित किया गया है जिसमें सभा ने सभी को आमंत्रित किया गया है । आज के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, मनोज सह ,जगदीश बावड़ी,अशोक सह ,विमल चौधरी ,जहूर आलम,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी ,मदन मोहरा ,आनंद बिष्ट ,मोहित लाल सह ,अदिति खुराना सहित होलियार उपस्थित रहे ।

Advertisement