प्रधानमंत्री के वर्ष 2030 तक राष्ट्र को आपदाओं के प्रति सुरक्षित और लचीला बनाने के वायदे को पूरा करने के क्रम में इग्नू ने शुरू किया आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम (PGDDRRM)

प्रधानमंत्री के वर्ष 2030 तक राष्ट्र को आपदाओं के प्रति सुरक्षित और लचीला बनाने के वायदे को पूरा करने के क्रम में इग्नू ने शुरू किया आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम (PGDDRRM)

जुलाई 2024 सत्र में नए प्रवेश की अंतिम तिथि – 14 अगस्त , 2024
जुलाई 2024 सत्र में पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि – 14 अगस्त , 2024

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय ने जुलाई 2024 सत्र से आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम (PGDDRRM) शुरू किया है। प्रधानमंत्री के वर्ष 2030 तक राष्ट्र को आपदाओं के प्रति सुरक्षित और लचीला बनाने के वादे को पूरा करने के क्रम में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के आधार पर विकसित है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य जो कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है , यह कार्यक्रम इस क्षेत्र से जुड़े हुए तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए अत्यधिक उपयुक्त है। उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यक्रम एक बहु-विषयक दृष्टिकोण पर आधारित कार्यक्रम है, जिसे प्राकृतिक और मानव-जनित आपदाओं से बढ़ते खतरों को दूर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षार्थियों की करियर संभावनाओं को बढ़ाते हुए हमारे देश को सुरक्षित और अधिक लचीला बनाना है। छात्रों के अलावा यह कार्यक्रम सरकारी और गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी, सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा कर्मी, राहत कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद इत्यादि समूहों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षार्थी दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर programme information पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने अभी तक जुलाई 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण नहीं किया है वे भी निम्न लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ से दिनांक 14 अगस्त , 2024 तक पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Ignou dsb campus

Advertisement