नैनीताल में मोहर्रम पर विभिन्न कार्यक्रम हुए शिया समुदाय ने मातमी जुलूस निकाला जबकि सुन्नी समुदाय ने ताजियों का जुलूस निकाला

नैनीताल। सरोवर नगरी में मंगलवार को मोहर्रम के अवसर पर शिया समुदाय के लोगो द्वारा योम ए आशूर हरिनगर तल्लीताल से मनाया गया। इस दौरान मातमी जुलूस हरीनगर से प्रारंभ होकर इमामबारगाह में समाप्त हुआ इस दौरान समुदाय के लोगों द्वारा जंजीर वह हाथ का मातम किया और नोहे मरसिये पड़े ये चांद तारे ये फूल कलियां हुसैन का गम मना रहे है। इस दौरान समुदाय के लोगों द्वारा अल्लाह के आखिरी नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वाले वसल्लम के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया जिसमें कारगिल शंकु से आए मौलाना सज्जाद हुसैन करगिरी ने बताया किस तरह इमाम हुसैन ने कर्बला में ह़क और बातिल (सत्य और असत्य) की लड़ाई में सत्य का साथ देते हुए अपना सर कलम करवा लिया जहां एक तरफ लाखों की फौज थी वहीं दूसरी तरफ इमाम हुसैन महज 72 साथियों के साथ कर्बला में थे इमाम हुसैन ने कर्बला में इंसानियत को जिंदा रखा
इस्लाम जिंदा होता है।  ओर इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश कि इस मौके सदर ए आर खान, फरमान खान, मुस्ताक खान, सरवर अली खान,सलीम खान, गुलाम अली, महमूद अली, रजा अली, रमजान अली, अमजद अली, सुल्तान अली, खालिद अली, रजब अली, मंजूर अली, काजिम अली, सहित अन्य समुदाय के लोग मौजूद थे।नैनीताल। इधर मल्लीताल में यौमे आशूरा यानी  मोहर्रम की 10 तारीख मंगलवार को रुकट कंपाउंड वेलड्राप होटल कंपाउंड से प्रारंभ किया गया जिसमें इमामबाड़े के ताजे शामिल हुए इस दौरान फतेह निशान अखाड़ों के साथियों का जुलूस निकाला गया जो इंदिरा मार्केट फ्री कंपाउंड होते हुए इमामबाड़ा पहुंचा  और बड़ा बाजार होते हुए सूखा ताल स्थित कर्बला में संपन्न हुआ जहां पर से ताजियों को सुपुर्द एखाक किया गया। ताजियों को शहर भ्रमण के दौरान पुलिस मौजूद रहे और ताजियों का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। इस दौरान  अध्यक्ष मोहम्मद समीर नाजिम बक्स, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद साबिर, अब्दुल हुसैन, अब्दुल वासित, मोहम्मद अजीम, मोइन अहमद, नईम अहमद, मोहम्मद इब्राहिम, शान अहमद साकीबी, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद ताहिर, फारुख, शोएब, मोहसिन, सऊद बक्स, अनस, फेज, मारूफ सिद्दीकी, चंगेज खान, निसार अहमद, अखाड़ा कमेटी से अखाड़े के उस्ताद अब्दुल अजीज, शाहिद वारसी, मोहम्मद यकजान सरफराज अहमद, शोएब अहमद, आदि लोग शामिल थे l

Advertisement