नैनीताल में आज कांग्रेस की जनाक्रोश रैली का कोई मतलब नहीं

नैनीताल l भाजपा की विधायक सरिता आर्या ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस की जनाक्रोश रैली का कोई मतलब नहीं मुद्दाविहीन विपक्ष का जनाधार धरातल पर नहीं रह गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासपरक नीतियों के आगे विपक्ष का विरोध खिशियानी बिल्ली खंभा नोचे के समान है। प्रदेश की जनता के अटूट विश्वाश पर धामी सरकार सदैव काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों, नकल माफिया एवं खनन माफिया के खिलाफ धामी सरकार की सख्त कार्रवाई से परेशान असामाजिक तत्वों का प्रयोग भीड़ जुटाने में किया गया।
Advertisement



Advertisement