नैनीताल में कॉल गर्ल को लेकर गाइड और पर्यटकों में मारपीट मालरोड में रात हुए विवाद में हुआ हंगामा, पर्यटक फरार

नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर कॉल गर्ल को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने टूरिस्ट गाइड से कॉल गर्ल की मांग की तो विवाद हो गया औऱ मामला मारपीट तक जा पहुंचा। जिसके बाद पर्यटक रात को ही नैनीताल से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी पर्यटक बुधवार को नैनीताल घूमने पहुंचे थे। गाइड ने पर्यटक को मालरोड के एक होटल में ठहराया था। इस दौरान पर्यटकों ने गाइड से कॉल गर्ल की मांग कर दी। गाइड ने मना कर पर्यटकों को टोक दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो पर्यटकों ने गाइड के साथ मारपीट तक कर दी। जिसके बाद गाइड ने अपनर साथियों कर साथ पर्यटकों से मारपीट कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जब बात पुलिस के पास पहुंचने की आई तो पर्यटक होटल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे।एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मामला थाने तक नहीं पहुंचा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त वी /सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को उत्तराखण्ड अर्बन सेक्टर डेवलेपमेंट एजेन्सी (यू.यू.एस.डी.ए) के द्वारा हल्द्वानी नगर सीवर, पेयजल के लिए जो सड़कें खोदी गई हैं उन्हें समयसीमा के भीतर पूर्ण नहीं करने पर कड़ी आपत्ति जताई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad