नैनीताल में पर्यटकों से मारपीट, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नैनीताल। नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नैनीताल कालाढूंगी रोड से मुरादाबाद निवासी पर्यटक नैनीताल को आ रहे थे। इस बीच मंगोली के समीप एक स्थानीय युवक अपना टैक्सी वाहन बैक कर रहा था। तभी पर्यटक ने अपनी कार का हॉर्न बजाकर उसे हटने को कहा। इस दौरान युवक टैक्सी से उतर कर पर्यटकों से उलझ गया। इस दौरान युवक ने अपने साथियों को भी बुला लिया और पर्यटक के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। खुद का बीच बचाव कर पर्यटक भागकर नैनीताल आ गए। जिसके बाद पर्यटकों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कारवाई की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि भोजपुर मुरादाबाद निवासी हयान हुसैन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।