नैनीताल में युवक के खाते से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी

नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक के खाते से 25 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। युवक की ओर से इस संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी राकेश को बीती 5 मई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसमें कहा गया कि वह एसबीआई बैंक के कर्मचारी बोल रहे हैं। उनकी केवाईसी अपडेट होनी है। इसके लिए उन्हें कुछ जानकारियां साझा करनी होंगी। जिस पर राकेश ने फोन पर विश्वास में आकर बैंक से संबंधित जानकारियां दे दी। यही नहीं ओटीपी पूछे जाने पर उन्होंने छह अंकों का ओटीपी भी बता दिया। इस दौरान उनके फोन पर 25 हजार की निकासी का संदेश प्राप्त हुआ। उन्होंने इस संबंध में मल्लीताल ब्रांच में शिकायत भी की। मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से संज्ञान नहीं ले जाने के बाद उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।

Advertisement