एलआईसी शाखा कार्यालय में “रन टू लिव” संस्था के माध्यम से दो छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई

नैनीताल l एलआईसी शाखा कार्यालय में “रन टू लिव” संस्था के माध्यम से दो छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। स्कॉलरशिप स्वर्गीय धीरेन्द्र पांडेय (राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त) की स्मृति में अमेरिका निवासी उनकी पुत्री श्रीमती सलिला पांडे द्वारा पढ़ाई एवम खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दी जाती है।
नैनीताल के उदयीमान ताइकोंडो खिलाड़ी मनीष मंडल एवं हल्द्वानी की छात्रा कुमारी पूजा बिष्ट को 12, 12 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए। मनीष की गैरहाजिरी में उनकी माता श्रीमती गीता मंडल ने “रन 2 लिव” संस्था के वरिष्ठ सदस्य किशोर गुणवंत के हाथों चेक प्राप्त किया। संक्षिप्त कार्यक्रम में संस्था के सदस्य सतीश चन्द्र ने सभी का आभार जताया और कहा कि इस तरह के कृत्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव हरीश तिवारी सहित शाहिद रहमान, डी एन नैनवाल, विनोद पंत, रविकांत राजू, दीपक पांडे, लक्की तिवारी, मीना आर्या, खजान डंगवाल, मनीष कुमार, बालम मेहरा, गिरधर ढेला, मनमोहन शाह एवम वैभव भट्ट शामिल रहे।







